प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
प्रयागराज / लालगोपालगंज आगामी त्रिवेणी संगम महाकुंभ 2025 आयोजन की सफलता हेतु अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ० प्रवीण भाई तोगड़िया के दिशा निर्देशन पर शिव दरबार शनिदेव धाम सिद्ध पीठ शनि देव मंदिर शिवरतन का पुरवा बिजलीपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष गंगापार प्रयागराज संजय तिवारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। शिव दरबार शनिदेव धाम मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया। भगवान भोलेनाथ हनुमान जी सरकार न्याय के देवता शनि देव महाराज के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजामयन होता रहा। वही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सह संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि महाकुंभ 2025 के आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में 50 देश से लोगों की सहभागिता होगी देश के कोने-कोने से संतों का आवागमन होगा और प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के महाप्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था रहेगी।
प्रांत कार्य अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन बहुत ही विशाल रूप में संत महात्माओं की उपस्थिति में संपन्न होगा काशी प्रांत के संगठन मंत्री संजय दुबे ने बताया की देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्तगण आम जनमानस को पहुंचने के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जाएगा संजय तिवारी जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद गंगा पार प्रयागराज ने बताया कि जिले के घर-घर में जाकर लोगों को निमंत्रण देते हुए साधु महात्मा जनों को भी आमंत्रित किया जाएगा। अतिथियों का संरक्षक पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी ने आभार व्यक्त किया बैठक में नए पदाधिकारी भी घोषित किए गए जिनका स्वागत श्याम उपाध्याय एडवोकेट ने किया इस दौरान श्याम उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शिव विशाल तिवारी ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले मनोज यादव जिला महामंत्री ,राज तिवारी प्रमुख हनुमान चालीसा केंद्र, सुधांशु मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष, कुलदीप तिवारी ब्लॉक मंत्री ,यशराज मिश्रा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार शुक्ला अध्यक्ष ,मनोज पाठक ,दिलीप मिश्रा ,बलराम यादव ,अनिल पांडे , शिवदीप तिवारी, सोनू यादव ,राकेश सरोज, राजीव यादव ,नीरज पांडे, शिवा पांडे ,सोनू यादव आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।