प्रयागराज

विपिन कुमार पाल के प्रमोशन व स्थानांतरण किए जाने पर नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत 

गरीबो की दुआ है काम आई आज चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल का प्रमोशन एक थानाध्यक्ष के रूप हुआ है ।

प्रयागराज जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बा लालगोपलागंज के चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल की ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए पुलिस विभाग ने उनका प्रोमोशन करते हुए प्रयागराज जनपद के थाना औद्योगिक क्षेत्र के थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया वही लोगा का कहना है कि विपिन पाल ने लालगोपालगंज क्षेत्र में अपनी सेवा पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ किया है और नगरवासियों व व्यापारियों की सुरक्षा हेतु है उन्होंने काफी सरहानीय है कार्य किया है जिसकी लोग चारो तरफ चर्चा कर रहे लेकिन शनिवार को उनका प्रमोशन थाना अध्यक्ष के रूप में प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र में होने की सूचना जैसे ही नगर वासियों को प्राप्त हुई रविवार के दिन सुबह से ही स्थानीय चौकी लाल गोपालगंज में नगरवासी व व्यापारियों की भीड़ उनको बधाई देने के लिए काफी संख्या में इकट्ठा हो गये वहीं कुछ लोगों ने उनके स्थानांतरण को लेकर दुख जताया तो कुछ लोगों ने उनके प्रमोशन की खबर सुनकर लोगो के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिली और विपिन कुमार पाल चौकी इंचार्ज को फूल मालाओं व अंगवस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया और उन्हें आगे का कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं दी वही चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल ने भी आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लालगोपालगंज का हर नागरिक बहुत अच्छे स्वाभाव के है सभी लोगो ने मुझे अपने कार्यकाल के दौरान सेवा देने अच्छा सहयोग किया अपना प्यार दुलार एक परिवार की तरह किया मुझे कभी गैर होने का एहसास नही होने दिया और आप सभी नगरवासियों के साथ अपने चौकी के साथियों को धन्यवाद करता हु जिन्होंने मेरे साथ हरपल खड़े रहे । अपनी सेवाएं एक अच्छे पुलिसकर्मियों की तरह दी है । आपको बताते चले कि लालगोपालगंज में कठिन से कठिन मामलों को इन्होंने बहुत ही अच्छे से सुलझाने का काम किया है और गरीबो के साथ न्याय करने का काम विपिन कुमार पाल ने किया है ऐसे कई काम इन्होंने किया है जिसकी सरहाना लोग करते फिर रहे है । इस मौके पर दर्जनों से अधिक लोग मौजूद रहे ।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!