प्रयागराज
विधायक दीपक पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षक

प्रयागराज । सोमवार को फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने बहादुरपुर ब्लाक के ग्रामसभा लीलापुर व मलखानपुर बॉर्डर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया व क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया एवं उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं उसके निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों से बात कि विधायक ने त्वरित राहत कार्य, सुरक्षित ठहराव, स्वास्थ्य सेवाएं एवं जरूरी आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए। विधायक दीपक पटेल ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे मुझसे बात कर सकते हैं आपकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण मिश्रा पिंटू नेता, विधायक मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, भूपेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।