प्रयागराज
नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे बने नालो की की गई सफाई

संवाददाता स्वाभिमान जागरण
प्रयागराज लालगोपालगंज जनपद मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर लालगोपालगंज नगर पंचायत द्वारा मानसून को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष जुलेखा बानो की निर्देश पर नगर पंचायत लालगोपालगंज के हर वार्डों में नाली व नाला की सफाई की गई और धार्मिक स्थलों के पास वर्षो से जमे हुए कचरे के थक्के को काटकर हटाया गया जिससे सड़क पर कहि भी जल भराव न हो सके इसके लिये नगर पंचायत द्वारा हर प्रयास किया जा रहा है इस सफाई अभियान में करीब दर्जनों कर्मचारी को लगाया गया जिसमें मुकेश कुमार सफाई नायक ,रियासत अहमद, नन्हेंलाल, आरिजअंसारी आदि मौजूद रहकर कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया ।
वही सफाई को देख लोगो ने नगर पंचायत व उनके कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद करते हुए आभार जताया ।