प्रयागराज

संगम नगरी में आयोजित होने वाले माघ मेला-2026 में इस बार श्रद्धालु और पर्यटक स्नान, दर्शन-पूजन के साथ योग और स्वास्थ्य-साधना का अनुभव भी ले सकेंगे

संगम नगरी में आयोजित होने वाले माघ मेला-2026 में इस बार श्रद्धालु और पर्यटक स्नान, दर्शन-पूजन के साथ योग और स्वास्थ्य-साधना का अनुभव भी ले सकेंगे। इस उद्देश्य से मेला प्राधिकरण ने अरैल क्षेत्र में वेलनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।

मेला प्रशासन के अनुसार, हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु संगम पहुंचते हैं। आने वाले माघ मेला में उत्सुकता अधिक है क्योंकि यह महाकुंभ 2025 के बाद आयोजित होगा। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं।

उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु कई दिनों तक मेलाक्षेत्र में रुकते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए योग और पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित सेवाएं देने वाला वेलनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसमें पौराणिक चिकित्सा, आयुर्वेद, ध्यान और अन्य वेलनेस सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि वेलनेस सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि इसमें कौन-कौन सी सेवाएं और व्यवस्थाएं शामिल होंगी। इसका उद्देश्य आगंतुकों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से और अधिक सशक्त अनुभव प्रदान करना है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!