सुरेश चौरसिया को बनाया गया व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष
प्रयागराज सिविल लाइंस में पृथ्वी गार्डेन में व्यापार मंडल संगठन का विस्तार करते हुए गंगापार का जिलाध्यक्ष सुरेश चौरसिया को बनाया गया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
सोरांव प्रयागराज । व्यापार मंडल के चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी के सन्ससुती पर संगठन का विस्तार करते हुए प्रयागराज गंगापार में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश चौरसिया को बनाया गया । जिलाध्यक्ष बनने पर व्यापारियों ने अपनी खुशी जताई है । व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष का अपने क्षेत्र में भी फूल मालाओं से जिलाध्यक्ष सुरेश चौरसिया का भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान व्यापार मंडल जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए नारे की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंजामयन होता रहा । इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश चौरसिया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता व्यापारियों के हित में जो भी कार्य होगा हम उस कार्य को शासन व प्रशासन से कराने का काम करेंगे व्यापारियों के साथ न्याय की लड़ाई लड़ेंगे किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे । वही सुरेश चौरसिया के जिला अध्यक्ष बनते ही सभी ने एक दूसरे को बधाइयां देते हुए मिठाइयां खिलाई । इस मौके पर सोरांव हरिसेनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवजी साहू ,राजीव तिवारी ,सुशील जायसवाल, अवधेश निषाद, प्रशांत पांडे, बबलू जयप्रकाश केसरवानी मुदित खत्री ,पवन जायसवाल, बनारसी साहू नीरज ललतारा जूही श्रीवास्तव शिखा खन्ना सुनीता चोपड़ा आदि लोग उपस्थित रहे ।