स्वास्थ्य
प्रमुख के निर्देश पर हरखौली में चला स्वच्छता अभियान
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव की देखरेख में चला अभियान

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
लार ब्लाक के हरखौली में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में डेढ़ दर्जन सफाईकर्मियों ने गांव में साफ सफाई की।
प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू के निर्देश पर प्रधान संजय यादव की देखरेख में हरखौली गांव में स्वच्छता अभियान चला। प्रमुख रूप से उमेश कुमार मौर्य, दिलीप कुमार सिंह, रमा नंद सागर, धीरेंद्र कुमार , अखिलेश यादव, संतोष, सुनीता, फूलमती, ओम प्रकाश, अवधेश, अच्छे लाल, कांति, यशोदा, कबूतरी, फूला, अजय, जितेंद्र और चंदन कुमार नामक सफाई कर्मी मौजूद रहे।




