झांसी

उप जिलाधिकारी गरौठा ने विद्यालयों में निरीक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ता

गरौठा  शिक्षा की हकीकत परखने को लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय मढ़ा,प्राथमिक विद्यालय हैबतपुरा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में बच्चों से सवाल जवाब किए। मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए और बच्चों की उपस्थिति,शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच की। उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने ग्राउंड में बड़ी-बड़ी घास देख साफ कराने के दिए निर्देश। उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को रोका जाए। यदि कोई दिखाई दिया तो कड़ी कार्रवाई होगी। विद्यालयों का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी अपनी क्लास का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता प्रत्येक दशा में बेहतर की जाए।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!