
खखरेरु फतेहपुर:- थाना क्षेत्र के आलमपुर गेरिया गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार (नत्थू) नें थाने नें शिकायती पत्र देते हुए बताया। की 31 अक्टूबर को खेत से चारा लेकर वापस घर आ रहीं थी तभी रास्ते में गांव के ही टिंका पुत्र संन्तु, व गायत्री देवी, नें पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसका पीड़िता नें विरोध किया तो उक्त दोनों लोग नें लाठी डंड्डे से मारना शुरू कर दिया। जिससे पीड़िता को गंभीर चोंटे आई। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों नें जान बचाई इस उपरांत जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस नें दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए क़ानूनी कार्रवाई करी।
इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह, नें बताया की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रहीं है।


