देवरिया

सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये त्यौहार, किसी भी प्रतिबंधित श्रेणी के पशु की न हो बलि

देवरिया पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में आज जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आगामी 29 जून को बकरीद पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने की परंपरा को बनाए रखते हुए त्योहार को पारंपरिक हर्षोल्लास एवं आपसी तालमेल व भाई-चारे के साथ मनाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में समस्त थानावार मजिस्ट्रेटों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने समस्त मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्थिति में व्यवहार कुशलता, दृढ़ता, धैर्य एवं दूरदर्शिता से काम करेंगे तथा अपने नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के मस्जिदों की साफ-सफाई के कार्य करा लें। बकरीद के दिन ईदगाहों पर भीड उमड़ेगी। इसके दृष्टिगत ट्रैफिक डाइवर्जन का रुटचार्ट तैयार कर लिया जाये। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिये। धार्मिक स्थलों के निकट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। अधी0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे, खराब ट्रांसफार्मर एवं तार ठीक करा लिया जाये। त्योहार के दिन इमरजेन्सी में लोकल फाल्ट को ठीक करने के लिए विद्युत कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद के अवसर पर नमाज ईदगाह और मस्जिद के भीतर क्षमता अनुसार ही पढ़ा जाए। बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने से बचें। प्रतिबंधित श्रेणी के पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा गया कि त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन की तैयारियां पुख्ता है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस की तैनाती की जायेगी। पुलिस नियमित रूप से गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्रतिबधिंत पशुओ की कुर्बानी नही की जाये। सार्वजनिक स्थानों पर भी कुर्बानी पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कुर्बानी के पश्चात अवशेषों के उचित निस्तारण का अनुरोध किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज योगेश कुमार गौड़, एसडीएम सलेमपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, ईओ रोहित सिंह सहित विभिन्न अधिकारी एवं धर्मगुरु उपस्थित थे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!