गहिला में युवती ने फंदे से लटक कर दे दी जान

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
मईल। स्थानीय थाना क्षेत्र के गहिला गांव में बीएससी की एक छात्रा ने पंखे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गहिला गांव निवासी तनु शर्मा 18 वर्ष पुत्री छोटेलाल बृहस्पतिवार की शाम को अपने घर में कमरा बंद कर पंखा में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।परिजन कमरा खुलवाने लगे जब काफी देर तक नहीं खुला तो घर वाले दरवाजा तोड़ दिए। उसे फंदा पर लटका देख स्वजन बदहवास हो गए। परिवार में कोहराम मच गया। तनु शर्मा देवरिया से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। वह सात बहनों में सबसे बड़ी थी। चकरा गोसाईं चौकी प्रभारी सुमित कांत ने बताया कि मौके पर पहुंचा था छात्रा ने फांसी लगाई थी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया।प्रथम दृष्टया मामला ख़ुदकुशी का ही है, आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है l



