झांसी

बसपा प्रत्यासी लोकसभा झांसी ललितपुर रवि प्रकाश कुशवाहा के छोटे भाई ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क

टहरौली (झांसी) पांचवे चरण में होने वाले 20 मई को मतदान को लेकर बसपा प्रत्याशी झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से रविप्रकाश कुशवाहा जी के छोटे भाई एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने लोकसभा क्षेत्र की जनता से वोट मांगने की अपील की और बहुजन विचारधारा को बताया और लोगो को हक हिस्सेदारी की बात कहकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा ग्राम पिपरा, बेंदा, सरसेंडा, बघैरा, कुम्हारिया,आदि गांव में संपर्क किया

इस मौके पर साथ में उनके छोटे भाई मनीष कुशवाहा जी , चंद्रदत्त गौतम (झांसी मंडल प्रभारी), मुन्ना लाल दरोगा जी , रामलखन गौतम (विधानसभा उपाध्यक्ष), राजेश बाबू (विधानसभा प्रभारी), इमरान खान (जिला सचिव) ,हीरालाल सर , मिथलेश पाल ,रविन्द्र प्रधान , अवधेश ताई , रामाधर मवई ,मनोहर बरौरा ,शिवदयाल , चंदू पिपरा, धर्मेंद्र घुरैया , राजेश सिलोरी, लालसिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

संवाददाता कृष्णकांत साहू

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!