उन्नाव
मनचले नाबालिक ई रिक्शा चालक को जनता ने सिखाया सबक

स्वा. जागरण , उन्नाव:- गंगाघाट के मनचले नाबालिक ई रिक्शा चालकों को नगर की जनता ने सिखाया सबक
मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से है जहां आय दिन ई रिक्शा चालकों की अराजकता दिन पर दिन नगर में फैलती जा रही है तो वही इनकी अराजकता से परेशान जनता ने एक ठोस कदम उठाया
वही स्कूली छात्राओं को नाबालिक लड़के ई रिक्शा पर बैठा कर तेज साउंड के साथ बेतुके गाने बजाते हुए राजधानी मार्ग पर हुड़दंग मचाते दिखे जिनको नगर की जनता ने रोक कर उठक बैठक करा कर हिदायत दी कि आगे से महिलाएं और लड़कियां जब भी बैठी हो तो बिना गाना बजाए ई रिक्शा चलाए