उन्नाव में 29,700 रु के नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

स्वा. जागरण उन्नाव – जनपद में नकली नोट खपाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने सौ -सौ रुपये के 297 नकली नोट भी बरामद किए हैं। असली 25 हजार रु के बदले मिलते थे एक लाख रु के नकली नोट
दोनों युवक 25 हजार रुपये में एक लाख रुपये के नकली नोट बाजार में खपाते थे। पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अब उन लोगों की पहचान में जुट गई है जो युवकों को नकली नोट उपलब्ध करा रहे थे।
बारासगवर थाना पुलिस ने बुधवार शाम को धानीखेड़ा-पाटन रोड स्थित कुम्भी गांव के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया था। दोनों युवकों के पास से पुलिस ने सौ -सौ रुपये की नकली नोट की तीन गड्डियां बरामद की। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम बिहार थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर निवासी प्रियांशु पुत्र सूरज सविता और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद निवासी उमेश उर्फ अंकित पुत्र विक्रम सिंह कुशवाहा बताया। बारासगवर थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि युवकों के पास से 29,700 रुपये की नकली नोट बरामद की गई हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही।
छत्तीसगढ़ से जुड़े हो सकते हैं तार,सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि बिहार थानाक्षेत्र के मोहकमपुर निवासी प्रियांशू की दोस्ती छत्तीसगढ़ निवासी राहुल से फेसबुक के जरिए हुई थी। राहुल ही प्रियांशू को नकली नोट की सप्लाई करता था। राहुल की तलाश की जा रही है।