झांसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में नियमित टीकाकरण के माइक्रोप्‍लानिंग के लिए आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

गुरसरांय। 26 जुलाई शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत माइक्रो प्लान शुद्धीकरण हेतु फ्रंटलाइन वर्कर CHO सुपरवाइजर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से आए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर रवि शंकर ने अध्यक्षता की तथा जिले से यूनिसेफ से प्रतिनिधि आदत DMC यू0एन0डी0पी0 से गौरव वर्मा, WHO से अजय खरे,अर्जुन सिंह, कमलेश कुमार के द्वारा नियमित टीकाकरण पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान 35 CHO तथा 4 सुपरवाइजर उपस्थित रहे। भूल न जाना टीकाकरण जरूर करवाना से शुरुआत करते हुए सत्र की गई। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित बीमारियों का टीकाकरण लगाया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी के द्वारा बताया गया कि टीकाकरण कब और किसके समय बच्चों का करना होता है। आगे कहा कि कौन सा टीका किस बीमारी के बचाव के लिये लगाया जाता हैं। जिससे बच्चे का भाभी जीवन सुरक्षित रहे।

आयुष त्रिपाठी की रिपोर्ट

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!