झांसी
विजयगढ़ में करंट लगने से किसान की हुई मौत

बंगरा ( झांसी ) – ग्राम विजयगढ़ में खेत पर काम करते समय किसान की मौत हो गई। किसान विजयगढ़ निवासी वृजनंदन यादव उम्र 55 वर्ष पुत्र विक्रम यादव शुक्रवार को अपने खेत पर प्रतिदिन की भांति खेत पर काम कर रहा था वहीं खेत से विद्युत लाइन की डोरी डली थी जिसके करेंट की चपेट में आ गए वही परिजनों ने बताया की जब तक हम लोग खेत पर पहुंचे तब तक किसान की मौत हो चुकी थी
वहीं सूचना मिलते ही उल्दन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है वहीं मृतक के पीड़ित परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता देने को मांग की हैं
कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट



