देवरिया
धूमधाम से मनाया गया काकोरी दिवस शताब्दी व नागपंचमी

खखरेरू फतेहपुर काकोरी दिवस के 100 वी वर्षगांठ व नाग पंचमी के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर विकासखंड विजयीपुर में प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव के संबंध में अवगत कराने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही चित्रकला व सुलेख की

प्रतियोगिता हुई जिसमे चित्रकला में पारुल प्रथम तो प्रिंसी द्वितीय रही जबकि सुलेख प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रथम व अभिलाष द्वितीय स्थान पर रहे साथ ही नाग पंचमी के अवसर में सभी छात्राओ मे मेहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे साधना प्रथम व रश्मि द्वितीय रही । इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष, पूर्व छात्राओं सहित दिनेश सिंह, कृष्णपाल, ललिता, ऋषि सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



