झांसी

संस्कृत विद्यापीठ महाविद्यालय बमनुवा टहरौली में टैबलेट वितरण का किया गया आयोजन

टहरौली (झांसी) उत्तर प्रदेश शासन की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत आज संस्कृत विद्यापीठ महाविद्यालय बमनुवां टहरौली में आज आचार्य कक्षा के 2023 एवं 24 वर्षीय 53 छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त हरगोविंद कुशवाहा उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 हरिपति सहाय कौशिक उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 हिमांशु दौदेरिया ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा वैदिक मंगलाचरण के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा लाभार्थी 53 छात्रों में से 51 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के लाभार्थी छात्रों को टैबलेट के माध्यम से अध्ययन करने के विषय में जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर तिवारी ने किया तथा आभार ज्ञापन रविकांत पिपरैया द्वारा किया गया । इस अवसर पर लाभार्थी छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही प्रधानाचार्य सुनील शर्मा विपिन शर्मा प्रधानाचार्य वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता रिंकू दीक्षित, समाजसेवी व पत्रकार आशीष उपाध्याय, प्रबंध समिति के पदाधिकारी मिथिलेश मकडारिया व पुष्पेन्द्र खरे, वरिष्ठ पत्रकार दीपक त्रिपाठी महाविद्यालय के अध्यापक बृजेश सविता, सोहित मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!