झांसी

टहरौली पुलिस ने खोए हुए 4 मोबाईल फोन बरामद कर,लोगों को लौटाए,खिले चेहरे 

टहरौली। थाना टहरौली क्षेत्र के ग्रामों में खोए हुए 50 हजार से अधिक कीमत वाले 4 स्मार्ट फोन थाना प्रभारी विनय दिवाकर द्वारा गठित साइबर टीम ने बरामद कर लोगों को वितरित किए गए जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई वहीं अपने खोए हुए मोबाईल फोन पाकर सभी ने पुलिस के कार्यों की सराहना की एवं जगतराज पसराई ने कहा की जब हमारे मोबाईल फोन खो जाने के बाद पहले थाना टहरौली में आकर गुमशुदगी लिखवाई काफी समय बीत जाने के बाद फोन मिलने की आशा छोड़ चुके थे लेकिन पुलिस की टीम की तत्परता से खोए हुए मोबाईल फोन मिलने से सभी ने पुलिस के कार्यों की सराहना की है

मोबाईल फोन बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामसजीवन वर्मा कांस्टेबल नितिन यादव,दीपेश कुमार,दीपक सिंह,महिला कांस्टेबल दीपिका सेंगर ने बरामद किए हुए मोबाइल फोन लोगों को वापिस लौटाए।

कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!