गायत्री परिजनों ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जा कर युवाओं को दिया आमंत्रण

टहरौली ( झांसी ) गायत्री परिवार के तत्वाधान में कस्बा टहरौली में युवा सम्मेलन का आयोजन 15 सितम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले भर से करीब 1 हजार युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा इसके सम्बन्ध में तैयारियां की जा रहीं हैं। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग कस्बों में जा कर परिवार से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है वहीं जीवनदानी अजय शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में युवाओं को कार्यक्रम के विषय में अवगत कराते हुए आमंत्रित किया जा रहा है। अजय शर्मा ने युवाओं को बताया कि सफल जीवन बिना संस्कारयुक्त आचरण की शिक्षा बिना सम्भव नहीं है। आज पढ़े लिखे शिक्षित लोग तनाव और अवसाद का जीवन जी रहे हैं और आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। शांत और आनंदित जीवन कैसे जिया जाए यह हमारी सनातन संस्कृति सिखाती है लेकिन दुर्भाग्यवश हम अपनी विरासत को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 15 सितंबर के युवा सम्मेलन में शांतिकुंज हरिद्वार से युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी केपी दुबे, आशीष सिंह एवं प्रांतीय प्रभारी प्रभाकर सक्सेना युवाओं को संबोधित करने आ रहे हैं।



