झांसी

आगामी त्यौहारों को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न 

गुरसरांय। 5 सितंबर गुरुवार को गुरसरांय थाना सभागार में आगामी त्यौहार गणेश उत्सव एवं बाराबफात को लेकर डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की अध्यक्षता,थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ने गणेश उत्सव की समितियों के आयोजकों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करें अपवाहों से दूर रहें और दोनों समुदाय के लोग त्योहार शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। गणेश उत्सव एवं बाराबफात में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़े। आगे उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए गणेश पंडाल विद्युत तारों के नीचे कतई न लगाए। सरकार के निर्देशानुसार ही परमिशन लेकर ध्वनि उपकरणों का प्रयोग करें। डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने आगे आयोजकों से उनकी समस्याओं को सुना जिसने ज्यादातर आयोजको ने मोहल्ले में साफ-सफाई के लिए कहा जिस पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने तुरंत नगर पालिका गुरसरांय से आए निर्माण लिपिक एमएस बुधौलिया से साफ-सफाई व्यवस्था करवाने को लेकर निर्देश दिए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय ने गणेश उत्सव पर रखने वाली मूर्तियों के स्थानों की सम्पूर्ण जानकारी आयोजक समितियों से ली और बाराबाफात को निकलने वाले जुलूस के रूट की जानकारी ली। डीजे संचालकों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही डीजे बजाए जाएं। गणेश विसर्जन के रूट मैप को जानकर विसर्जन के स्थान को आयोजकों से पूछ कर चिन्हित किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!