झांसी

सुदामा चरित्र की कथा के साथ भागवत कथा का समापन 

झांसी। पूंछ कस्बे के ग्राम ढेरा में कमलेश पाठक के आवास पर चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा वाचक देवेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र (सखा) से सुदामा मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं। इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है। जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया और सुदामा को अपने महल में ले गए ओर उनका अभिनंदन किया। इस दृश्य को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा की आरती परीक्षित सुमन देवी एवं धर्मेंद्र पाठक ने की।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!