राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा हुई पूर्व विधायक नीलम करवरिया
अंतिम यात्रा में शाम चार बजे पैरोल पर पहुंचे जेठ कपिल मुनि करवरिया व देवर सूरजभान करवरिया

स्वाभिमान जागरण सवांददाता
प्रयागराज जब तक सूरज चाँद रहेगा नीलम करवरिया का नाम रहेगा नारो के साथ विदा हुई मेजा की लोकप्रिय पूर्व विधायक नीलम करवरिया वही अंतिम संस्कार में उमड़ा प्रयागराज में जनसैलाब प्रयागराज के कल्याणी देवी स्थित आवास पर नीलम करवरिया के दर्शन के लिये उनके समर्थकों की लगी रही चौबीस घंटे भीड़ वही अंतिम दर्शन के लिये मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी,प्रवीण सिंह पटेल,व महापौर के साथ विधायकों का लगा रहा जमावड़ा आये हुए माननीयों के साथ समर्थकों ने नम आंखों से पुष्प अर्पित करते हुए पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर दी विदाई वही हाईकोर्ट से पेरोल मिलने के बाद नीलम करवरिया के जेठ फूलपुर पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया व पूर्व एमएलसी देवर सूरजभान करवरिया देर शाम जेल से बाहर होकर कल्याणी देवी स्थित आवास पहुँचे सुबह करीब 10 बजे हाईकोर्ट ने पेरोल का आदेश जारी किया थ लेकिन कागजी कार्यवाही होते होते देर हो गई थी इस लिये शाम करीब चार बजे नीलम करवरिया क पार्थिव शरीर अपने कल्याणी देवी स्थित आवास से गंगा घाट रसूलाबाद के लिये रवाना हुई जिसमे हजारों की संख्या में लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा और नीलम करवरिया ज़िंदाबाद ,जब तक सूरज चाँद रहेगा नीलम करवरिया का नाम रहेगा आदि नारो के साथ समर्थकों ने नीलम करवरिया की विदाई की वही रसूलाबाद घाट पहुँचने पर अंतिम दर्शन के लिये हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे आपको बता दे कि नीलम करवरिया प्रयागराज के बेहद रसूखदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती थी. उनके पति उदयभान करवरिया भी दो बार बारा विधानसभा से विधायक रहे हैं. जेठ कपिलमुनि करवरिया प्रयागराज की फूलपुर सीट से सांसद रहे हैं, जबकि देवर सूरजभान करवरिया विधान परिषद के सदस्य रह चुके है
वही नीलम करवरिया के निधन पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी व प्रवीण सिंह पटेल,पूर्व लोकप्रिय विधायक सजंय गुप्ता ,महापौर गणेश केशरवानी ,पूर्व मंत्री स्व: विक्रमाजीत मौर्य के पुत्र कमल कृष्ण मौर्य आदि तमाम भाजपा के बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है
उनके निधन की खबर से न केवल उनके समर्थक बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी दुःख व्यक्त किया है कल्याणी देवी स्थित उनके कोठी पर उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों का तांता लगा हुआ थ उनके समर्थकों के बीच भारी शोक की स्थिति बनी हुई रही इस दौरान भाजपा के विधायकगण, सांसद, पूर्व सांसद सहित कई नेता मौजूद रहे भाजपा नेताओं का कहना है कि नीलम करवरिया के निधन से भारतीय जनता पार्टी के अलावा यमुनापार क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी पूरी नहीं की जा सकती नीलम करवरिया बड़े ही सरल स्वभाव की महिला विधायक रही है उनकी आम जनमानस में काफी अच्छी पकड़ के साथ लोकप्रिय भी रही है ।।