तृतीय दिवस माँ के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

गुरसरांय। नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को मंदिरों व पंडालों में मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गयी। नगर के तालाब माता मन्दिर पर तृतीय दिवस माँ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और भक्तों ने मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूरे भक्ति भाव एवं आस्था के साथ पूजा अर्चना करके सुख समृद्धि की कामना की। नगर के मातवाना, कटरा बाजार, नारायणपुरा, धनाई मोहल्ला, बाजार,परकोटा, टीचर्स कॉलोनी, गुराई बाजार सहित अन्य जगहों पर मां की पूजा-अर्चना के साथ आरती कर भक्तों ने मां से आशीर्वाद मांगा। वही गुरसरांय की ऐतिहासिक माँ दुर्गा पूजा पंडालों में मां की भव्य प्रतिमा देखने के लिए भक्तों का जनसैलाब प्रतिदिन बढ़ता ही चला आ रहा है। इस दौरान भक्त मां की प्रतिमा देखने के लिए लंबी कतारबद्ध लगे रहे। जैसे ही आरती प्रारंभ हुई सभी भक्तों ने मां के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा। कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पुख्ता इंतजार किए गए हैं। पंडालों में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सदर कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह सुरक्षा की कमान संभाले रहे। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुगण और धर्म प्रेमी शामिल रहे।