ब्रह्माकुमारी बहनों ने मां काली के दरवार में किया कृष्णलीला का मंचन

टहरौली– नवरात्रि के छठे दिन खटकयाना मोहल्ला में विराजमान मां काली के दरबार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
शाखा टहरौली द्वारा भव्य कृष्ण लीला का मंचन किया गया जिसमें बाल कलाकारों द्वारा दिखाई गई मनमोहक लीलाओं ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रिंकू दीक्षित,प्रधान टहरौली अमित जैन ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया इसके पूर्व बीके बहनों ने आत्म स्मृति तिलक एवं बैच लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने जन्मे हैं देखो कन्हाई गोकुल में बाजे बधाई गीत पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरूआत की जिसके बाद आज माता तेरा जगराता सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया समापन ओ कन्हैया जरा मुरली की तान सुना दे गीत पर भामा रुक्मिणी के नाटक का मंचन कर किया गया।
राजयोगिनी बीके चित्रा दीदी ने कहा कि यह देवियों की यह झांकी हमें सदा अपने अंदर की बुराइयों को करने दूर करने की शिक्षा देती है, मुख्य अतिथि एसडीएम अजय कुमार ने ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा समाज सुधार की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर टहरौली केन्द्र प्रभारी बीके पूजा दीदी, उमा दीदी, कल्याणी, रेखा, दीक्षा,अंकिता,आस्था,माही, कृतिका सहित मां दुर्गा उत्सव काली समिति के आदित्य चौहान, आनंद रावत, गौरव गुप्ता सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे l