LIVE TV

ऐसे पुलिसजनों को हम सैल्यूट करते हैं

राह चलते अटैक आए व्यक्ति की बचा ली जान

पांडे एन डी देहाती/ स्वाभिमान जागरण

देवरिया। पुलिस पर भ्रष्टाचार, मारपीट, गाली गलौज करने के आरोप आए दिन लगते रहते हैं। उसी पुलिस महकमे में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके नेक कार्यों की लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा करते है। हम सैल्यूट करते हैं ऐसे पुलिस कर्मियों की जिन्होंने राह चलते अटैक आने से मूर्छित एक व्यक्ति की जान बचा ली।

जनपद देवरिया के प्रभारी डायल 112 उ0नि0  विनोद कुमार सिंह आज दिनांक 19.10.2024 को रोजाना की भांति प्रातः काल के समय पुलिस लाइन के निकट टहल रहे थे कि एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस लाइन से रुद्रपुर रोड पर कहीं जा रहे थे।  पुलिस लाइन के निकट आरो प्लांट के पास स्कूटर पर पीछे बैठा व्यक्ति पीछे की तरफ स्कूटर पर ही गिर गये। मार्निंग वॉक कर रहे पुलिसकर्मियों ने शोर मचाकर स्कूटर रुकवाया। विनोद कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों हे0का0 मोहम्मद तबरेज व हे0का0 धनुषधारी तिवारी की मदद से मुर्छित व्यक्ति को स्कूटर से उतार कर तत्काल सड़क पर लिटाया गया और प्रभारी डायल 112 उ0नि0  विनोद कुमार सिंह द्वारा अचेत व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट से संबंधित CPR लगभग 5 मिनट तक लगातार दिया गया जो बेहोश व्यक्ति धीरे-धीरे होश में आने लगा होश में आने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम राम आशीष यादव निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया । बाद सीपीआर उक्त व्यक्ति को ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया । जहां वह ईलाजरत हैं स्थिति सामान्य है । पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा भुरी-भुरी प्रशंसा की गयी ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!