वीरवाल दिवस मनाकर भाजपाइयों ने किया वाल बलिदानियों को याद

टहरौली– कस्बा के डीपी कंथरिया हाईस्कूल में संगोष्ठी का आयोजन कर धर्म की रक्षा के लिए बाल उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे देने वाले बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद कर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर भाजपाइयों ने वीरवाल दिवस मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहजेन्द्र सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि आनंदपुर साहब की लडाई में अपने दो साहबजादों को खोने के बाद जब सिखों के अंतिम गुरु गोविंद सिंह आनंदपुर छोडकर जा रहे थे तभी सरहिंद के नवाब ने पिता से बिछडने के कारण बाबा जोरावर सिंह को धोखे से उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की, लेकिन इस्लाम धर्म कुबूल न करने पर बाबा जोरावर सिंह 7 एवं बाबा फतेह सिंह को 9 वर्ष की उम्र में जिंदा दीवार में चिनवा दिया था जो धर्म की रक्षा के लिए दिया गया सर्वोच्च बलिदान है। इस दौरान छात्र छात्राओं को साउंड सिस्टम के माध्यम से वाल बलिदानियों की जीवन गाथा एवं उनसे जुडे संस्मरणों को सुनाई गई और प्रभातफेरी निकालकर नारेबाजी की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष पंचम सिंह पटेल तथा संचालन धीरेन्द्र सिंह बुन्देला ने किया, मण्डल महामंत्री रविन्द्र सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रिंकू दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा अंजलि शर्मा, रुचि खरे आशीष उपाध्याय, आनंद सेन, हुकुम राजपूत, अंशुल पांडेय, प्रवीण उपाध्याय, प्रभाकर कुशवाहा, अरविन्द पटेल सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।