झांसी

घरौनी मिलने से सिविल वादों सहित बैंक ऋण में भी होगी आसानी – हरगोविंद कुशवाहा

टहरौली में 4 गांवों के 55 ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक

टहरौली – तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में किया गया, उन्होंने 55 ग्रामीणों को घरौनी वितरित की जिसमें ग्राम टहरौली किला के 12 टहरौली खास के 13 बमनुआं के 10 तथा गुंदाहा के 20 पात्र लाभार्थी शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को एलईडी के माध्यम से वर्चुअली संबोधित किया।

इसके पहले उप जिलाधिकारी अजय कुमार ने राज्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहजेन्द्र सिंह बघेल, भाजपा नेता रिंकू दीक्षित, पंचम पटेल, अंजलि शर्मा, रविन्द्र सोनी, प्रधान टहरौली अमित जैन व आशीष उपाध्याय का माल्यार्पण एवं बुके भेंटकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि हरगोविंद ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक गांव की पुरानी आबादी पर बने मकानों और भूखंड का स्वामित्व सम्बंधी प्रपत्र किसी के पास नहीं था, प्रधानमंत्री की विशिष्ट संकल्पना से सर्वे ऑफ इण्डिया और राजस्व परिषद के संयुक्त प्रयत्न से ड्रोन सर्वे के बाद घरौनी का निर्माण हुआ है। प्रपत्र मिलने से ग्रामीणों को उनकी भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त होने के साथ ही बैंक आदि से ऋण प्राप्त करने में भी सहूलियत होगी और वर्षों से सिविल अदालतों में लंबित वाद भी हल हो जायेंगें।

एसडीएम अजय कुमार ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि टहरौली तहसील क्षेत्र के 125 ग्रामों में 26.953 घरौनी बनाकर वितरित की जा चुकी है, आज 4 गांवों के 55 किसानों को उनका स्वामित्व प्रपत्र दिया गया है।
संचालन लेखपाल राहुल यादव तथा आभार नायब तहसीलदार कामिनी भट्ट ने व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रधान बमनुआं रविशंकर शुक्ला, हजरत अली, जगदीश आर्य, बाबूसिंह यादव, नरेन्द्र सविता, जाहर सिंह यादव तथा भाजपा नेताओं व राजस्व कर्मियों सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!