देवरियादेश

मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम के तहत वीएमडब्लू टीम ने ली पंच प्रण की शपथ

आजादी के वीर सपूतों और वीरांगनाओं को किया नमन

देवरिया | आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश के अंतर्गत माटी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम मठ कॉलेज के मैदान में वीएमडब्लू टीम के तत्वावधान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी युवाओ द्वारा पंच प्रण की शपथ लेते हुए भारत को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के संचालक प्रांशु पाठक ने बताया कि – मेरी माटी मेरा देश मुहिम देश के वीर सपूतों और वीरांगनाओं जिन्होंने देश के गौरव के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चलाई जा रही है। इसी के तहत वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं, ताकि विरासत को सहेजने के लिए भावी पीढ़ी को प्रेरित किया जा सके।

इस दौरान कृष्णा मिश्रा ने सभी युवाओं को पंच प्रण की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर देश में चल रहे अभियान का सफल बनाने का आह्वान किया। वीएमडब्लू टीम के संचालक योगेश पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान का प्राथमिक उद्देश्य उन साहसी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुर महिलाओं को सम्मान और श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने पूरे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सेवा की। मेरी माटी, मेरा देश पहल भारत की आजादी के 77वें वर्ष को मनाने के लिए एक अभिनव और रचनात्मक दृष्टिकोण है। हमें इसमें भाग लेकर और अपनी देशभक्ति दिखाकर इस आयोजन को सफल बनाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में गोपेश पाठक, आदित्य सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अभय सिंह, सौरभ राठौड़, विशाल मोदनवाल, आदित्य कुमार, विनीत राय, कृष विश्वकर्मा, रितेश जायसवाल, अर्पण पाण्डेय, रोशन अंसारी आदि ने भाग लिया। समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!