देवरिया

ग्राहकों के हर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है पंजाब नेशनल बैंक: दीपक सिंह

 

 

*ग्राहकों के हर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है पंजाब नेशनल बैंक: दीपक सिंह*

मईल चौराहा पर पीएनबी बैंक के नवीनीकरण शाखा का हुआ उद्घाटन

मईल। स्थानीय मईल चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक ग्राहक सुविधा देने हेतु अपने शाखा का नवीनीकरण कार्य को सोमवार को संपन्न किया। जिसका उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि जोनल मैनेजर वाराणसी दीपक सिंह ने फीता काटकर व लाला लाजपतराय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के खाताधारकों के लिए हमारे पीएनबी बैंक द्वारा तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों का लोन हो या खाताधारकों के शिक्षा लोन, कार लोन, बिजनेस लोन,घर लोन के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। दौरान पूर्व विधायक सलेमपुर काली प्रसाद, वीरेंद्र चौधरी, डॉ राम मनोहर त्रिपाठी ने अपने विचार रखें। इस दौरान जोनल मैनेजर दीपक सिंह ने कहा कि बाबा देवरहा की धरती पर आकर मैं अपने आपको अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं एवं यहां के लोगों द्वारा किए गए कार्यक्रम से मैं बहुत ही अभीभूत हूं। इस दौरान मंडल प्रबन्धक अमित कुमार, लक्ष्मी नारायण, सुजीत कुमार, रमेश यादव, संतोष चौधरी, डॉ शैलेश मिश्र, नीरज मौर्य, अरूण तिवारी,सम्पुर्णा नन्द पाण्डेय,जगत जायसवाल,ब्यास यादव, नीरज सिंह, राकेश कुमार, शत्रुघन यादव, बृजेंद्र वर्मा,आयुष सिंह, दिव्यांशु पांडेय, आसिफ प्रसाद, अमरेश यादव, रजनीश पांडे, नितेश गुप्ता, राज सिंह, अनिल पाठक, सोनू जायसवाल, रागिनी देवी, मंजू शर्मा, शुभम चौधरी, रामानुज यादव, संजय पांडेय, विकास यादव आदि मौजूद रहे।


 


*पीएनबी भाटपार रानी शाखा के नवीनीकृत परिसर का अंचल प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने किया उद्घाटन*

पंजाब नैशनल बैंक की भाटपार रानी शाखा का नवीनीकृत परिसर ग्राहकों को समर्पित कर दिया गया। इसका उद्धाटन पीएनबी अंचल प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने किया। इस अवसर पर मऊ मंडल प्रमुख श्री अमित कुमार, उप मंडल प्रमुख श्री लक्ष्मी नारायण लाल ,मुख्य प्रबंधक श्री हिमांशु भारती ,शाखा प्रमुख श्री राजू कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अंचल प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने कहा कि बैंक ग्राहकों की सुविधा और बेहतर अनुभव को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण का उद्देश्य शाखा को और अधिक आधुनिक व ग्राहकोन्मुख बनाना है। अपने ग्राहकों को और अधिक लाभ पहुंचाने के लिए बैंक ने सभी बचत खातों में मिनिमम बैलेंस चार्ज को शून्य कर दिया है । सेना,पुलिस, अग्निवीर और पेंशनर के लिए पीएनबी रक्षक स्किम के तहत नई योजनाएं भी लाया है जिसमें 50 लाख से 1.5 करोड़ तक कि बीमा राशि का प्रावधान है । इसके साथ ही अन्य सैलरी धारकों के लिए भी विभिन्न श्रेणियों में अधिकतम 2.5 करोड़ तक कि बीमा राशि का लाभ एवं कई आकर्षक सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। किसानों एवं महिला खाताधारकों को भी बीमा सहित कई लाभकारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं |
मंडल प्रमुख श्री अमित कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब नैशनल बैंक समय-समय पर अपनी सेवाओं को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से जोड़कर ग्राहकों तक पहुँचाता रहा है। शाखा प्रमुख श्री राजू कुमार ने उपस्थित ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि नये स्वरूप में शाखा और बेहतर सेवाएँ प्रदान करेगी।
स्थानीय ग्राहकों और गणमान्य नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और बैंक प्रशासन का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में आकाश कुमार, गणेश कुमार, बहादुर राय, सोनल कुमारी, हिमांशु पांडे, राहुल कुमार,रामजी यादव, उदय नारायण जी, बीडी पांडे, जनार्दन प्रसाद आदि उपस्थित  रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!