देवरिया
मूर्ति विसर्जन में हुए बवाल में पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मईल । स्थानीय मईल थाना क्षेत्र के एक गांव की मूर्ति का विसर्जन रविवार को हो रहा था कि इसी दरम्यान गांव के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट पहुंची । पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है । ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के बकुची नम्बर 2 गांव की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए रविवार को जुलूस निकाला ।मूर्ति जैसे ही नरियांव- मईल मार्ग पर पहुँची, किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया ।मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए ।मईल पुलिस ने तेज बहादुर चौहान की तहरीर पर धीरज चौहान,बलबीर चौहान,नीरज चौहान,अंकुश चौहान ,रवि चौहान के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ।इस बाबत एसएसआई महेंद्र यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



