देवरिया
रोड एक्सीडेंट में बोलेरो पलटी, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

मईल । स्थानीय मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के समीप बाज़ार करने जा रहे बाइक सवारों की आपस में टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उनको बचाने के चक्कर में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई । ज्ञातव्य है कि नेनुआ गांव निवासी सुदर्शन शर्मा पुत्र रामविलास बाइक से बाजार करने मईल जा रहे थे । अभी वे मूसैला – मईल मुख्यमार्ग पर पहुँचे ही थे कि मईल की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे सुदर्शन घायल हो गए ।वहीं उनको बचाने के चक्कर में सहियागढ़ थाना लार कि एक बोलेरो पलट गई ।बोलेरो सवार सुरक्षित बच गए ।घायल को पुलिसकी मदद से इलाज के लिए पीएचसी भागलपुर ले जाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखकर उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।



