गोरखपुर

दसवीं के छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी के परिजनों ने कोचिंग संचालक को पीटा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

गोरखपुर। एक तो चोरी ऊपर से सिनाजोरी। यूपी के मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक बेशर्म परिवार को न कानून का भय है और न सामजिक मर्यादा का ख्याल।
जनपद के बांसगांव इलाके के हरनहीं कस्बे के बढ़नी चौराहा स्थित एक कोचिंग सेंटर में एक दसवीं की छात्रा पढ़ने गई थी। छात्रा बाथरूम में गई तो इंटर में पढ़ने वाला एक छात्र भी घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छात्रा ने शोर मचाया तो कोचिंग संचालक और शिक्षक पहुंच गए और बाथरूम का दरवाजा पीटने लगे।
किसी तरह छात्र के चंगुल से छूटकर किशोरी ने दरवाजा खोला तो पूछताछ करने पर छात्र ने जबरदस्ती करने से इन्कार कर दिया। इसी दौरान शिक्षकों ने आरोपी छात्र को दो-चार थप्पड़ मारकर परिजनों को बुलाने के लिए भेज दिया। बस, कोचिंग संचालक की शामत आ गयी। आरोपी छात्र घर गया और परिजनों को बुला लाया और कोचिंग संचालक की पिटाई कर दी। परिजन दबंग हैं, वे अपने लड़के की गलती भी नहीं स्वीकार किये ।छात्रा के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!