फतेहपुर

विद्युत विभाग के केबल चोरी कांड में एसएमएम कंपनी के सुपरवाइजर सहित चालक गिरफ्तार

खखरेरू/फतेहपुर  विद्युत विभाग में कार्यरत एसएमएस कंपनी के सुपरवाइजर शिवम सिंह सहित डीसीएम चालक को विद्युत केबल एवं उपकरण साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजने की कार्रवाई की

2 नवंबर को बिना वैंध कागजात के एसएमएस कंपनी के सुपरवाइजर को केबल डिस्ट्रीब्यूटर बॉक्स क्लैंप जीआई तार को डीसीएम में लादकर ले जाते समय अवर अभियंता रणविजय सिंह ने पकड़ा था इसके बाद स्थानीय थाने में चोरी की तहरीर दिया था इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चचिडा मोड़ के पास से बरामद कर डीसीएम रजिस्ट्रेशन नंबर PB10KC0452 विद्युत उपकरण सहित ट्रक चालक दीनानाथ यादव निवासी करौंदी थाना मकनपुर जनपद गोंडा शिवम सिंह सुपरवाइजर निवासी महीपत का पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर चोरी की सुसंगत धारों में मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजा गया।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!