देवरिया

पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला मौके पर मौत

स्वाभिमान जागरण संवादाता। खखरेरू/फतेहपुर, थाना क्षेत्र के सांडवापर मजरे ख्वाजीपुर थोन गांव में एक पति ने 55 वर्षीय अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया जानकारी के अनुसार मृतक लल्ली देवी का खून से सना शव जंगल से घर लौटेने के बाद बच्चों ने देखा इसके बाद बच्चों द्वारा चीख पुकार मच गई हत्या रुपी पिता रामनारायण पाल मौके से फरार था जिस कोठरी में महिला की हत्या हुई है वहां बकरी पालन का कार्य किया जाता है मृतक की बेटी सुशीला देवी ने बताया कि किसी बात को लेकर चार दिनों से झगड़ा चल रहा था बच्चे विवाद की पूरी जानकारी दे नहीं पाए मृतक के दो बेटे उमेश कुमार और रजनीश कुमार विदेश खाड़ी देश में रहते हैं जबकि एक बेटा दिलीप कुमार और बेटियां सुशीला अनीता देवी व कौशल्या देवी घर में ही रहती हैं जो आज दोपहर मे सभी बच्चे बकरियों को चारे के लिए जंगल में पत्तियां तोड़ने गए थे सूचना मिलने पर सीओ प्रमोद कुमार शुक्ला थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह से बात करने पर बताया कि मामला घरेलू कलह का समझ मे आ रहा है मुकदमा लिखा जा रहा है,

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!