अपराधगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ये खुर्शीद तो बड़ी “ओ” निकला

फंसाया, रेप किया, एवरासन कराया, छोड़ दिया

गोरखपुर। बार बार युवतियों को समझाया जा रहा कि आप किसी दूसरे धर्म के युवक के चक्कर में न पड़ें। जिंदगी नरक बन जाएगी। देश में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला गोरखपुर का है। किस प्रकार एक युवक ने एक शादी शुदा महिला को अपने झांसा में लिया। उसे नशीला पदार्थ खिलाया। जब बेहोश हुई तो रेप किया। रेप की वीडियो बनाया। ब्लैकमेल कर उसका धर्म परिवर्तन कराया और निकाह कर लिया। जब महिला गर्भवती हो गई तो गर्भपात कराया। बात बिगड़ी तो महिला पुलिस की शरण में गई। आरोपी गिरफ्तार हुआ। अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।

बनारस में पति के परित्याग करने पर महिला गोरखपुर के राजघाट थानांतर्गत एक मुहल्ले में आकर रहने लगी।इस बीच ऑर्केस्ट्रा में महराजगंज जिले के सोनौली इलाके के खुर्शीद हाशमी उर्फ केडी ने महिला को अपने विश्वास में ले लिया, और उपरोक्त सभी कृत्य को अंजाम दिया। महिला ने शाहपुर पुलिस से खुर्शीद की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!