देवरिया

भाजपा के राज में हर गांवों का हो रहा सर्वांगीण विकास – अनुभा अमित

देवरिया। बुधवार को लार ब्लाक परिसर क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों सी गुलजार रहा। पूर्व निर्धारित सूचना के क्रम में आज ब्लाक सभागार में प्रमुख अनुभा अमित की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुयी। अपने अध्यक्षयीय सम्बोधन में प्रमुख अनुभा अमित ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांव से लेकर देश तक सर्वांगीण विकास हो रहा है।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लॉक संबंधित विकास कार्यो पर विशेष चर्चा किया गया।कार्यक्रम के दौरान एडीओ समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार सिंह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।साथ ही ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि आप अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराएं। खंड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आप सभी ध्यान दें और गांव के पात्र लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करें।
इस दौरान डॉ डीएन द्विवेदी,डॉक्टर के एल मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू, दरोगा सिंह , ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष आस नारायण सिंह, सुमित मिश्रा, हरेंद्र मौर्य, सुनील मिश्रा, प्रीति सिंह, अल्पना सिंह, प्रमोद, रामआशीष, ओम प्रकाश मिश्रा, अरुण कुमार सिंह सहित कई ग्राम प्रधान व ब्लाक के ज्यादातर क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!