झांसी

एसडीएम ने संभाला कार्यभार बोले लोगों के काम होंगे जल्द

टहरौली झांसी नए एसडीएम अजय कुमार यादव ने अपना पदभार ग्रहण किया पदभार संभालने के उपरांत पत्रकार वार्ता में अजय कुमार यादव ने बताया कि इसके पहले वह तहसील मोठ में एसडीएम के पद पर सेवा कर चुके हैं तहसील टहरौली में पहली बार प्रशासनिक एसडीम बनाए गए और वह 2023 के पीसीएस बैंच के हैं तथा उनका गृह नगर अमेठी है

उनकी प्राथमिकता रहेगी कि पूरे तहसील टहरौली में आने वाले दूर-दराज क्षेत्र के लोगों के कार्य उसी दिन में हो जाएं इसके अतिरिक्त सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं का कार्यान्वयन करने का भर्षक प्रयास किया जाएगा ताकि सभी नीतियों और योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके उनका यह प्रयास भी रहेगा कि आपदा के समय में वह स्वयं पीड़ितों को तत्काल सहायता दे सकें टहरौली में स्वच्छ व उत्तरदाई प्रशासन की स्थापना हो सके।

झांसी टहरौली संवादाता कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!