झांसी

मुन्ना खां मैवाती बने आजाद समाज कांशीराम पार्टी के जिला प्रभारी नगर में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहन कर किया जोरदार स्वागत

झांसी कस्बा समथर में बाबासाहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी और मान्यवर साहब व कांशीराम जी की विचारधारा ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ को बढ़ाने के लिए आजाद समाज कांशीराम पार्टी के जिला अध्यक्ष इं सोनू कुमार आजाद द्वारा मुन्ना खां मैवाती को पार्टी का जिला प्रभारी बनाया गया और फूल माला डालकर स्वागत भी किया जिसमें कासिम मंसूरी भानु जाटव संतराम दोहरे पुष्पेन्द्र दोहरे नेहाल चौहान राघबिंद पाल अकरम मेवाती जाकिर पठान धुरुव गुर्जर रवि जाटव सोनू यादव नचिन कुशवहा सुसील बंसकर सिवाम कुशवहा करन कुशवहा जयसिंह चिरगांव खुर्द उपस्थित रहे

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!