देवरिया

शिक्षक की असामयिक मौत पर लोगो ने दी श्रद्धांजलि

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

मईल (देवरिया )| विकास खण्ड भागलपुर के कम्पोजिट विद्यालय सुकरौली में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत मईलौटा गांव निवासी अवधबिहारी प्रसाद की गम्भीर बीमारी से बुधवार को मौत हो गई ।उनके मौत की सूचना मिलते ही अध्यापकों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी।जिन लोगों ने ये दुःखद समाचार सुना, ढाढ़स बढ़ाने के लिए उनके घर की तरफ दौड़ पड़ा। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को सरयू नदी के किनारे भागलपुर के काली चरण घाट पर हुआ। जहां मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सतीश ने दी। बताते हैं कि वो बहुत ही शांत व मिलनसार व्यक्ति थे। वो अपने पीछे पत्नी गायत्री व तीन बेटे सतीश,मनीष और आशीष को छोड़ असमय दुनिया से अलविदा हो गए।इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से भागलपुर विकास खण्ड के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह,मंत्री अरूण तिवारी , सम्पूर्णा नन्द पाण्डे, रामकुमार , वृजाभगत, श्याम विहारी,जलेश्वर यादल,गिरिशचन्दर, आलोक, संदीप यादव,राजिन्द्र , राजेश , सरोज देवी, कन्हैया, रवीकेश, अनिल, रामाशंकर शर्मा, नेऊर भगत, लक्ष्मण मास्टर, बबलू कुमार आदि लोग रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!