कार – बस से टक्कर, बस चालक पर केस दर्ज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार -सलेमपुर मार्ग पर भूडसुरी गांव के सामने कार और बस टक्कर में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। इस मामले में बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बस पुलिस के कब्जे में हैं।
इस मामले सुभावती देवी पत्नी रामचरित्र प्रसाद ग्राम बौरडीह थाना लार जनपद देवरिया स्वामी कार नंबर UP52 BF5112 ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि 28.08.2023 को मेरी कार को लेकर ग्राम-करमुआ से पूजा-पाठ के सिलसिले में मेरा दमाद अमब्रेश कुमार गाड़ी में चार व्यक्तियों को लेकर जिनका नाम है श्याम बिहारी , अक्षबर साहनी, जगदीश साहनी , नरसिंह साहनी को लेकर अपने गाँव बौरडीह चनुकी मोड़ से लार होते हुए आ रहा था कि भुरुसड़ी गाँव के पास अनुबंधित बस संख्या- UP5217014 जो देवरिया से लार आ रही थी सामने से टक्कर मार दिया जिससे उसमें बैठे सभी व्यक्ति चोटिल हो गये और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी का इलाज देवरिया सदर अस्पताल से प्राईवेट में चल रहा है। उक्त बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जाय। इस तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।



