देवरिया

ग्राम जमसड़ा में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

लार। शनिवार को सलेमपुर स्थित सिचाई विभाग के डाकबंगले पर सलेमपुर की विधायक व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लार विकास खण्ड के जमसड़ा गांव निवासी अशवनी कुमार ने राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम को पत्रक सौंपकर जमसड़ा गांव के उत्तर टोला हरिजन बस्ती में सामुदायिक शौचालय के पास सामुदायिक भवन बनवाने की माँग किया है। जिस पर राज्यमंत्री ने नियमानुसार आवश्यक सामुदायिक भवन बनवाने का आश्वासन दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि इस के हरिजन बस्ती वार्ड में कही भी विवाह भवन व स्कूल नहीं है जिससे बस्ती के लोगो को कोई कार्यक्रम करने कराने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!