देवरिया

शहीद सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही करुण क्रंदन से गूंजा गांव

मईल ।क्षेत्र के करौंता गांव निवासी एक सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान सर्प दंश से मृत्यु हो गई ।जवान का शव गांव पहुँचतें ही गांव में मातम पसर गया ।परिजनों के चीख पुकार ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों को भी रोने पर मजबूर कर दिया ।क्षेत्र के करौंता गांव निवासी संदीप कुमार गोंड उम्र 27 वर्ष पुत्र परमेश्वर गोंड झारखंड सेक्टर में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में सीआरपीएफ कैम्प नूरधा में तैनात थे ।सारंडा जंगल मे एक ऑपरेशन मिशन के दौरान एक विषैले सर्प ने उन्हें डस लिया ।इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।संदीप की आकस्मिक मृत्यु की सूचना जैसे ही गांव पर मिली गांव में शोक की लहर फैल गई ।गुरुवार के दिन संदीप का शव गांव आते ही गांव में मातम पसर गया ।जवान के दरवाजे पर क्षेत्र के सैकड़ो लोगो की भीड़ इक्कठी हो गई ।स्वजन की चीख पुकार सुनकर ढांढस बंधा रहे लोगो की भी आंखों से आंसू छलक पड़ा ।इस दौरान डीएम दिव्या मित्तल,एसपी संजीव सुमन,सलेमपुर एसडीएम ,सीओ सलेमपुर ,तहसीलदार सलेमपुर ,नायब तहसीलदार सलेमपुर सहित अन्य लोगो ने मृतक जवान के घर पहुँच कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया ।

 

 

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!