ग्रिल काटकर चोरों ने जेवरात किया चोरी

मईल । स्थानीय मईल थाना क्षेत्र में इस समय चोरी की घटना बढ़ गई है।चोरी करने के बाद चोरों को पकड़ना पुलिस के चुनौती है । बृहस्पतिवार को मईल थाना क्षेत्र के धरमेर महलिया गांव निवासी हिमांशु तिवारी पुत्र स्व वशिष्ठ तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की वह अपने घर में सो रहे थे । रात में खटपट की आवाज सुनकर जब नींद खुली तो अपने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बन्द था ।बगल के कमरे में सो रही अपनी माँ को फोन किया तो उनके भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था ।तब फोन करके एक व्यक्ति को बुलाया गया ।घर के ही एक कमरे का ग्रिल काटकर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी में रखा सोने की चेन व चांदी का पायल चुरा ले गए थे ।पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है ।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक दिलाप सिंह ने बताया कि पुलिस गई थी ।जांच की जा रही है।



