फतेहपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल

खखरेरु फतेहपुर थाना के क्षेत्र के कश्बा खखरेरु के पेट्रोल टंकी के पास मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू पुत्र चन्द्र सुख निवासी ठेकतारा थाना किशनपुर अपने गांव से मोटरसाइकिल UP 71 AP 3808 से अपनी ससुराल जाम गांव जा रहा था जैसे ही पेट्रोल टंकी के पहले गुड़ भट्ठी के पास पहुंचा अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खखरेरु भेजवाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल मन्झनपुर रेफर कर दिया


