त्योहारों की भीड़ बनी मुसीबत: कस्बे में भीषण जाम, एक घंटे तक फंसी रही एंबुलेंस

खखरेरू / फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खखरेरू में त्योहार के चलते भीषण जाम लग गया जाम के चलते 1 घंटे से ज्यादा तक एम्बुलेंस जाम में फंसी रह गई
धनतेरस पर्व के मौके पर कस्बे के अंदर दुकानदारों के द्वारा सड़क तक अपनी दुकान फैला दी गई जिसमें कुछ लोग आई स्थाई सड़कों के किनारे टेंट लगाकर मूर्ति एवं बर्तन बेचने का कार्य किया गया जिसमें खरीदारी के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लग गई भीड़ का आलम यह रहा कि दूर दराज जाने वाले राहगीर इस जाम में फंस गए भीषण जाम होने के बावजूद कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा ना ही जाम खुलवाने की कोशिश की गई वही जाम में फांसी एंबुलेंस को आम लोगों के द्वारा रास्ता दिलवाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस जाम से निकल सकी त्योहारों के दौरान खखरेरू कस्बे में जाम की स्थिति प्रत्येक वर्ष विकराल हो जाती है प्रशासन के द्वारा फिर भी इस वर्ष जाम ना लगे इसके लिए किसी भी प्रकार का ना तो पुलिस के द्वारा ना ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी के द्वारा कोई कोशिश की गई लोग जाम से दो-चार होते रहे


