फतेहपुर

इंसानियत की दिवाली खखरेरू थाना के दरोगा प्रशांत मिश्रा ने गरीब बस्ती के बच्चों मे बांटी खुशियाँ, पेश की अनूठी मिसाल 

फतेहपुर, खखरेरू थाना की शिवपुरी चौकी में तैनात दरोगा प्रशांत मिश्रा ने इस त्यौहार को एक नया अर्थ दिया है। उन्होंने अपनी खुशियाँ सिर्फ अपने परिवार तक सीमित न रखते हुए, गरीब बच्चों और बुजुर्गों के बीच जाकर मनाई और ‘असली दिवाली’ का संदेश दिया।

दरोगा प्रशांत मिश्रा ने एक बेहद संवेदनशील और अनुकरणीय पहल की। वह सीधे गरीब बस्ती के बच्चों को चौकी लाये जहाँ उन्होंने उन चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया, जो अक्सर त्यौहारों की चकाचौंध से दूर रह जाते हैं।दरोगा जी ने गरीब बच्चों को मिठाई, खिलौने और ज़रूरी सामग्री वितरित की। इन बच्चों के चेहरों पर जो निर्मल मुस्कान आई, वह किसी भी महंगे पटाखे की रोशनी से कहीं अधिक चमकीली और दिल को छू लेने वाली थी।

उन्होंने बुजुर्गों को भी प्रेमपूर्वक उपहार दिए और उनसे आशीर्वाद लिया। यह दर्शाता है कि पुलिसकर्मी सिर्फ कानून का पालन कराने वाले नहीं, बल्कि समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखने वाले इंसान भी हैं।दरोगा प्रशांत मिश्रा का यह कदम साबित करता है कि पुलिस बल सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह समाज का एक संवेदनशील और मददगार स्तंभ भी है। उन्होंने इस पहल से यह सिद्ध कर दिया कि असली त्यौहार खुशियाँ बाँटने में है और हर ज़रूरतमंद व्यक्ति हमारा परिवार है।

उनका यह कार्य पुलिस की एक सकारात्मक और मानवीय छवि को प्रस्तुत करता है। दरोगा प्रशांत मिश्रा ने यह संदेश दिया कि जब हम समाज के सबसे कमज़ोर वर्ग के साथ खुशियाँ साझा करते हैं, तभी त्यौहार की सच्ची भावना पूरी होती है।

दरोगा प्रशांत मिश्रा के इस मानवीय और प्रेरणादायक कार्य की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। लोग उनकी इस पहल को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे पुलिसकर्मी समाज के लिए रोल मॉडल हैं।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!