शादी के रिश्ते से नाखुश युवती नें लगाई फांसी
युवती की मार्च महीने में मथुरा में होनी थी शादी

खखरेरु। फतेहपुर:- नगर पंचायत क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि माता-पिता द्वारा उसकी शादी दूर मथुरा में तय किए जाने से वह नाराज चल रही थी इसी बात को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से उदास थी।
नगर पंचायत खखरेरु के वार्ड नंबर 9, चंद्रशेखर आज़ाद नगर में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने गुरुवार शाम करीब छह बजे कमरे में लगे बांस के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार, युवती की शादी मथुरा के एक युवक से तय की गई थी। अधिक दूरी के चलते युवती परिजनों से नाराज चल रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी दो बड़ी बहनों की शादी भी मथुरा की तरफ ही हुई है। पिता तीसरी बेटी की शादी भी वहीं करना चाहते थे, जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के समय पिता रिक्शा लेकर बाजार गए थे, जबकि मां खेतों में काम कर रही थीं। घर लौटने पर उन्होंने बेटी को फांसी पर झूलता देखा। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह, ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


