मछली पकड़ने के दौरान नाबालिक किशोर ऊपर धारदार हथियार से हुआ हमला

खखरेरू/ फतेहपुर थाना क्षेत्र के पौली गांव के रहने वाले दलित नाबालिक किशोर के ऊपर मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के चलते धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया
पीड़ित किशोर के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को उनका लड़का सुबह 10:00 सधुवापुर के पास बने गड्ढे में मछली पकड़ रहा था तभी किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा के रहने वाले गुड्डू पुत्र श्री निषाद मौके पर पहुंचकर लड़के के साइकिल की हवा निकाल दिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया जिसका नाबालिक किशोर के द्वारा विरोध किया गया जिसके बाद युवक को बेरहमी से मारपीट कर पास में पड़ी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसके कारण नाबालिक किशोर के दाहिने पैर के घुटने में गहरा घाव हो गया हमलावर गाली गलौज करता हुआ मौके से फरार हो गया
घटना के संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने के उपरांत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


