दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर, भेजा न्यायिक हिरासत में

खखरेरू /फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक किशोरी को कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के चकनारा गांव का रहने वाला युवक लेकर फरार हो गया था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करके न्याय हिरासत में भेज दिया है
2 जुलाई को आरोपी युवक अरविंद कुमार पुत्र विनोद कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष नाबालिग को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया था पीड़ित के पिता के अनुसार आरोपी युवक का गांव में दोस्ती होने के कारण अक्सर आता जाता था इसी बीच उसका संपर्क उसके नाबालिक लड़की से हो गया इसके बाद आरोपी लड़की को लेकर 2 महीने महाराष्ट्र के पुणे में रहा वहां से सीधे अपने घर (चकनारा)पहुंचा कुछ दिन घर में रुकने के बाद नाबालिक लड़की को लेकर दिल्ली पहुंचा परिजनों के द्वारा लगातार लड़की को ढूंढने का प्रयास जारी रहा जैसे ही युवक नाबालिक लड़की को लेकर दिल्ली के यमुनापार इलाके में पहुंचा तभी परिजनों को उसकी सटीक लोकेशन की जानकारी प्राप्त हुई परिजनों ने स्थानीय थाने में 22 अक्टूबर को युवक के विरूद्ध तहरीर दिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली स्थित उसके किराए के कमरे से गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार युवक को पास्को एक्ट एवं दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


